Top 20 Eco-Friendly Products for Startups in 2024: संसार में pollution, महामारी जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं, और साथ ही हमारी जिमेदारी समाज के प्रति बढ़ रही है की हमें अपने eco-system का ध्यान रखना है जैसे वो हमारा रखता है।
अगर हम अपने वातावरण के प्रति कुछ अच्छा करते हैं तो हमें गर्व भी महसूस होता है। फिर चाहे हम एक छोटा सा कदम केवल वातावरण को नुक्सान ना पहुंचा कर करें।
ऐसे ही कुछ products जिनका उत्पादन कर के या उपयोग में लाकर भी उपभोगताओं को गर्व महसूस करवा सकतें हैं, उनके बारे में यहाँ बताया गया है।
Contents
- 1 Eco-Friendly Products for Startups in 2024
- 1.1 स्टील और गिलास की Reusable Water Bottles
- 1.2 Eco-Friendly जैविक कपास, बांस, या भांग के कपड़े
- 1.3 पर्यावरण-अनुकूल सामग्री से बने टिकाऊ और फोल्डेबल Reusable Shopping Bags
- 1.4 Reusable और biodegradable विकल्प – Beeswax Wraps
- 1.5 Bamboo Products: टूथब्रश, बर्तन
- 1.6 Solar-Powered Chargers: ऊर्जा द्वारा संचालित पोर्टेबल चार्जर और सौर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
- 1.7 Compostable Tableware: कंपोस्ट योग्य सामग्रियों से बनी प्लेटें, कप और बर्तन
- 1.8 Reusable Coffee Cups
- 1.9 Sustainable Home Cleaning Products
- 1.10 Upcycled and Recycled Products: चक्रीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना
- 2 अवसरवादी स्वास्थ्य उत्पाद
- 2.1 Air Purifiers: ऑफिस के अंदर की हवा को प्रदूषकों और एलर्जी से शुद्ध करने के लिए
- 2.2 UV-C Sanitizers: सतहों को रोगाणुओं को खत्म करके साफ करने के लिए
- 2.3 Reusable Face Masks: eco-friendly सामग्री से बने
- 2.4 Water Filtration Systems: स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल के लिए
- 2.5 Natural Sunscreen: हानिकारक यूवी किरणों से बचाने के लिए non-toxic सनस्क्रीन
- 2.6 Organic Skincare Products: रसायन मुक्त और organic
- 2.7 Indoor Plants: वायु शुद्ध करने वाले पौधे
- 2.8 Adaptive Clothing: extreme weather की स्थिति के लिए जो आराम और सुरक्षा प्रदान करें
- 2.9 Eco-Friendly Mosquito Repellent: vector-borne diseases से बचाने के लिए प्राकृतिक और टिकाऊ
- 2.10 Thermal Insulation Products: इन्सुलेशन सामग्री और कपड़े
- 3 Conclusion for Top 20 Eco-Friendly Products
Eco-Friendly Products for Startups in 2024
अपना startup शुरू करने के लिए अगर आप 2024 में कोशिश कर रहें हैं और ideas ढूँढ रहे हैं, तो इस आर्टिकल में आपको ऐसे काफी Eco-friendly ideas देने की कोशिश की गयी है।
इनमें कुछ तरीके इस प्रकार हैं:
स्टील और गिलास की Reusable Water Bottles
Disposable पानी की बोतलें लाखों की संख्या में बाज़ार में उपलब्ध हैं, जिन्हें use करने के बाद कचरे में फेंक दी जाती है।
ऐसा कोई सिस्टम बनाया जा सकता है जिससे reusable पानी की बोतल जिससे आसानी से धो कर उसमे commercial मिनरल वाटर refill कर दिया जाए।
Eco-Friendly जैविक कपास, बांस, या भांग के कपड़े
Fashion हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जिस से हमें समाज में प्रतिष्ठा और सामान भी मिलता है।
पर क्या आप जानते हो environment के लिए किता घातक है? कितनी मात्रा में greenhouse gases वातावरण में छोड़ता है और कितना साफ़ पानी use करता है?
एक जानकारी के अनुसार, सिर्फ एक T-shirt बनाने के लिए 2250 लीटर साफ़ पानी use होता है जो की आदमी की 2.5 साल की पीने की ज़रुरत है।
इसलिए बाँस, जैविक कपास जैसे fabrics का use करके कपडे बनायेंगे तो environment friendly customers इसे लेना prefer करेंगे।
पर्यावरण-अनुकूल सामग्री से बने टिकाऊ और फोल्डेबल Reusable Shopping Bags
Plastic के bags ना केवल environment में प्रदूषण फैलाते हैं बल्कि जब इससे घुमने वाले जानवर जैसे कुत्ते और गायें खाते हैं तो उनके लिए जानलेवा भी होते हैं।
सबसे सरल उपाए हैं लोगों में jute bags को use करने की जागरूकता फैलाएं, और अपना प्रोडक्ट भी बल्क में लांच कर सकतें हैं।
Reusable और biodegradable विकल्प – Beeswax Wraps
Beeswax wraps खाने की वस्तुओ को स्टोर करने के लिए एक अच्छा alternative है जो सेहत के लिए भी अच्छा है unlike aluminum wraps जिससे काफी जगहों पर ban भी किया हुआ है।
Bamboo Products: टूथब्रश, बर्तन
बम्बू के Eco-friendly चीज़ें ज्यादा महंगी भी नहीं पड़ती हैं और use करने वाले को एक प्रकृति से जुड़ा एहसास भी देता है।
आजकल ऐसे products की demand मार्किट में काफी बढ़ रही है।
Solar-Powered Chargers: ऊर्जा द्वारा संचालित पोर्टेबल चार्जर और सौर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
मोबाइल फ़ोन के इस युग में portable charger की बहुत ज्यादा ज़रूरत है और उसे environment friendly बनाने के लिए solar उर्जा से संचालित charger और power-bank बनाया जा सकता है।
Compostable Tableware: कंपोस्ट योग्य सामग्रियों से बनी प्लेटें, कप और बर्तन
केले के पेड़ के पत्तों से और बम्बू से सिले हुए biodegradable tableware का उपयोग न केवल पर्यावरण बल्कि पशुओं के लिए भी सुरक्षित है जो disposable cutlery को गलती से चबा जाते हैं।
इससे leak-proof, strong बना कर इस से किसी भी तरह के बर्तन बनाये जा सकते हैं जैसे प्लेटें, कप जो disposable cutlery की जगह ले सकता है।
Reusable Coffee Cups
Disposable की जगह फैशन के अनुसार नए design के कॉफ़ी कप्स का उपयोग ना केवल पर्यावरण के हित में है बल्कि fashion sense भी दिखायेगा।
Sustainable Home Cleaning Products
घर की साफ़ सफाई की eco-friendly बनाने के लिए हम बेकिंग सोडा, कैस्टिले साबुन, सफेद सिरका, नींबू का रस का use करके टॉयलेट क्लीनर, कपड़े धोने का डिटर्जेंट, बर्तन धोने का साबुन, फर्नीचर पॉलिश, फर्श क्लीनर जैसी चीज़ें बना भी सकते हैं और बड़े scale पर बेच भी सकते हैं।
इसके अलावा reusable या biodegradable mop-pad wipes और biodegradable sponge का उत्पादन और खुद use भी पर्यावरण के लिया अच्छा होगा।
Upcycled and Recycled Products: चक्रीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना
इनके अलावा ऐसे बहुत सी संभावनाएं हैं जहाँ वातावरण का नुक्सान होने से रोका जा सकता है और recycled और reusable चीज़ों का उत्पादन कर के मुनाफा भी कमाया जा सकता है।
अवसरवादी स्वास्थ्य उत्पाद
कुछ products ऐसे भी होते हैं जो या तो साल के किसी समय में या किसी महामारी या पार्यावरण के किसी pollution के कारण आते हैं।
ऐसे ही कुछ products कुछ इस प्रकार हैं:
Air Purifiers: ऑफिस के अंदर की हवा को प्रदूषकों और एलर्जी से शुद्ध करने के लिए
एक air-purifier बनाना बहुत ही आसान है, जिसे घर पर भी basic तरीके से बनाया जा सकता है।
केवल 3 layers का प्रयोग कर के इसे बनाया जा सकता है:
- पंखा: पर्याप्त size का
- Pre-filter: बड़े कणों जैसे धूल और पालतू जानवर के बाल को filter कर सके
- Activated Carbon Layer: एक्टिवेटेड कार्बन, गैसेस और volatile organic compounds (VOCs) को अवशोषित कर सके
- High-Efficiency Particulate Air (H.E.P.A.) Filter: छोटे कणों जैसे पोलिन, स्पोर्स, और बैक्टीरिया को रोकने के लिए
लेकिन बड़े शहरों में जैसे दिल्ली – एनसीआर, मुंबई जहाँ वायु प्रदुषण जानलेवा है, सस्ता air-purifier न केवल आपको मुनाफा देगा बल्कि जन-सेवा भी होगी।
UV-C Sanitizers: सतहों को रोगाणुओं को खत्म करके साफ करने के लिए
UV-C sanitizer का प्रयोग अलग से sanitize करने या air-purifier में एक extra layer लगा कर हवा को बैक्टीरिया, वायरस और स्पोर्स से मुक्त करने में किया जा सकता है।
इसे ज्यादा देर आँखों के संपर्क में नहीं रखना चाहिए, हानिकारक हो सकता है।
Reusable Face Masks: eco-friendly सामग्री से बने
Face masks एक portable air-purifier है लेकिन जिस स्केल में इसका प्रयोग और dispose किया जा सकता है, पर्यावरण को काफी ज्यादा खतरा हो सकता है।
इसके समाधान कागज़ के hardened मास्क को use करके किया जा सकता है।
Water Filtration Systems: स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल के लिए
पानी को फ़िल्टर करने के लिए मुख्यतः सक्रिय कार्बन फ़िल्टर और सेडिमेंट फ़िल्टर का प्रयोग होता है।
सक्रिय कार्बन फ़िल्टर का कार्य होता है: गंध और स्वाद को सुधारना, वोस्ट ऑडर को हटाना, उपयोगित जीवाणुओं को हटाना
सेडिमेंट फ़िल्टर जो पॉलीएस्टर, सेल्यूलोस या सीरामिक से बनता है, इसका कार्य होता है: ठोस पदार्थों जैसे कि रेत, कीचड़, और जंग को रोकना
Natural Sunscreen: हानिकारक यूवी किरणों से बचाने के लिए non-toxic सनस्क्रीन
Aloe Vera & Zinc lotion: 2 speeon of aloevera gel, 1 spoon of jojoba oil and 100 ml of water, the 6 spoon of zinc oxide and 2 vitamin e casules can also be added
Aloe Vera with glycerine and rose water spray for dry skin
Organic Skincare Products: रसायन मुक्त और organic
Face Wash: मुल्तानी मिटटी और हल्दी का सूखा मिक्सचर बना कर रख लें और मुह धोते समाये इसमें पानी मिला कर use कर सकते हैं ।
Moisturizer या serum: Serum का purpose होता है चहरे की त्वचा को moisturize करना।
Serum बनाने के लिए 100 ml कोल्ड प्रेस्ड तिल का तेल, 1 चम्मच चंदन पाउडर, 10 दाने केसर के हल्का स्ट्रीम बॉईल कर के जब ठंडा हो जाये तो एक vitamin e का कैप्सूल मिक्स कर दें।
Body Soap: बेसन, मुल्तानी मिटटी और हल्दी का सुखा Mixture बना कर रख लें, और नहाते समय इसमें पानी मिला कर लगा कर use करें।
Indoor Plants: वायु शुद्ध करने वाले पौधे
पौधे natural air-purifier होतें हैं जो वातावरण में शुद्ध हवा की प्रतिशत बढा कर automatically हवा को शुद्ध कर देते हैं।
ऐसे कुछ पौधों का नाम है:
- सुपारी ताड़ – Areca Palm
- Snake Plant
- Money Plant
Adaptive Clothing: extreme weather की स्थिति के लिए जो आराम और सुरक्षा प्रदान करें
ज्यादा कपडे लेने के बजाये ऐसे detachable और attachable कपडे हों जिनमें मौसम के अनुसार बदलाव कर के पहना जा सके।
इससे ज्यादा कपड़ों की washing में लगने वाले पानी की बचत होगी लेकिन ज्यादा useful होने के कारण ज्यादा popular भी होंगे।
Eco-Friendly Mosquito Repellent: vector-borne diseases से बचाने के लिए प्राकृतिक और टिकाऊ
ताज़ा नीम को पीस कर और उसके पानी को उबल कर, उससे छान ने के बाद उस में पिसा हुआ कपूर मिला दें।
उसके बाद उस liquid को Mosquito Repellent की शीशी में दाल कर स्विच और कर दें, जब भी ज़रूरत हो – ये हमारे लिए बिलकुल भी harmful नहीं है और मच्चारों पर भी असरदार है।
Thermal Insulation Products: इन्सुलेशन सामग्री और कपड़े
Ecodown Fibers जैसे recycled इंसुलेशन सामग्री का प्रयोग कर के बनाये हुए कपडो का प्रयोग और उत्पादन पर्यावरण के लिए फायेदेमंद है।
इससे wastage कम होकर recycling होती है और ये ज्यादा insulated भी होते हैं।
Conclusion for Top 20 Eco-Friendly Products
यहाँ बताये गए Eco-friendly products में कुल 20 उत्पाद हैं जिनमे से आप कोई एक चुन कर उसका उत्पाद कर के startup कर सकते हैं, या खुद भी अपने लिए प्रयोग में ला सकते हैं।
इन उत्पादनों से न सिर्फ आप पर्यावरण का बल्कि अपना भी फायेदा कर के अमीर बन सकते है।
ये एक win-win सिचुएशन हैं जिसमें सबका फायेदा है और आने वाली generation को भी साफ़ सुथरा पर्यावरण मिलेगा।
हमारी वेबसाइट ECOOLTIPS ऑनलाइन उपलब्ध सर्वोत्तम सामग्री लाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
फिर भी, इस विषय के बारे में अधिक विचार जानने और अधिक स्पष्टता प्राप्त करने के लिए, आप अन्य वेबसाइट यहां देख सकते हैं – www.businessnewsdaily.com/5102-green-business-ideas.html